बीजेपी विधायकों ने किया सदन के बाहर प्रदर्शन, अंदर भी जमकर हंगामा

बीजेपी विधायकों ने किया सदन के बाहर प्रदर्शन, अंदर भी जमकर हंगामा

RANCHI: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत हंगामे के साथ हुई। बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष की मान्यता देने की मांग पर बीजेपी नेताओं ने सदन के अंदर और बाहर जमकर हंगामा किया। हालांकि, स्पीकर ने स्पष्ट कर दिया कि बीजेपी को इस मामले में न्याय मिलेगा, लेकिन इसके लिए उन्हें और इंतजार करना होगा।


स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने यह भी कहा कि दबाव बनाने से न्याय नहीं मिलेगा। स्पीकर ने बीजेपी विधायकों को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। बीजेपी नेता इस बात पर अड़े हैं कि बाबूलाल को विपक्ष के नेता का दर्जा दिया जाये और उन्हें नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर बैठने की अनुमति दी जाये। लेकिन, स्पीकर ने कहा कि अब तक इस पर फैसला नहीं हुआ है और जब तक वह कोई फैसला नहीं ले लेते। बाबूलाल को AJSU पार्टी के नेता सुदेश महतो के साथ ही बैठना पड़ेगा।


वहीं विपक्ष के हंगामे के बीच झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश किया। मंत्री रामेश्वर उरांव ने राज्य की आर्थिक स्थिति पर एक श्वेत पत्र जारी किया। इस दौरान बीजेपी ने सदन के अंदर और बाहर जमकर हंगामा किया। हंगामे की वजह से स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर 2:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।