अमित शाह की रैली से पहले पटना में BJP के 'थिंकटैंक' की लैंडिंग, आते ही ले रहे बड़ा फैसला

अमित शाह की  रैली से पहले पटना में BJP के 'थिंकटैंक' की लैंडिंग, आते ही ले रहे बड़ा फैसला

PATNA : अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी अब जोर पकड़ने लगी है। बिहार बीजेपी चुनावी तैयारी में फिलहाल सबसे आगे दिखाई दे रही है। चुनावी तैयारी के तहत ही 5 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुजफ्फरपुर में रैली का आयोजन किया गया है। ऐसे में इस रैली की रणनीति बनाने को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष पटना पहंचे हैं। यहां वो कई अहम बैठकें भी करने वाले हैं।


दरअसल, लोकसभा  चुनाव की आहट के साथ ही बिहार की राजनीतिक पार्टियां भी सक्रिय हो गयी हैं। सभी दल के नेता अपने अपने कार्यकर्ताओं को जिम्मवारी सौंपने के साथ चुनावी मोड में आ चुके हैं। बिहार में विपक्षी पार्टी बीजेपी भी अब पूरी तरह से चुनावी तैयारी में ताकत झोंकने लगी है। शुक्रवार को  बीजेपी के  राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष पटना पहुंचे हैं। यहां बीएल संतोष बीजेपी के उन खास नेताओं और पदाधिकारी के साथ बैठक कर आगामी चुनाव और अमित शाह की रैली को लेकर रणनीति बनाने की चर्चा कर रहे हैं। 


मालूम हो कि, अमित शाह के आगमन से पहले बिहार बीजेपी की कोर कमिटी की बैठक बुलाई गई है। बिहार के प्रदेश भाजपा दफ्तर में होने वाले इस बैठक में बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल.संतोष भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा आज दिन भर दोनों नेता प्रदेश पदाधिकारियों और मंच मोर्चा के नेताओं  के साथ बैठक करेंगे।