1st Bihar Published by: 9 Updated Tue, 06 Aug 2019 01:45:18 PM IST
- फ़ोटो
DESK: जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने के फैसले का बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी ने स्वागत किया है. आडवाणी ने केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि देश की एकता की मजबूती के लिए सरकार ने यह ठोस कदम उठाया है. दरअसल केंद्र सरकार ने जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने का एलान किया है. साथ ही सरकार ने लद्दाख को कश्मीर से अलग करते हुए केंद्र शासित प्रदेश घोषित किया है. वहीं कश्मीर भी अब केंद्र शासित प्रदेश के तौर पर गिना जाएगा. हालांकि कई दलों ने केंद्र सरकार के इस कदम की आलोचना की है. जबकि केंद्र सरकार की धुर विरोधी दल बीएसपी ने सरकार के इस फैसले का समर्थन किया है.