DELHI : सदस्यता अभियान खत्म होने के बाद बीजेपी में संगठन चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक का चुनाव 1 से 15 दिसंबर के बीच संपन्न करा लिए जाएंगे।
राष्ट्रीय चुनाव प्रभारी राधा मोहन सिंह ने कहा है कि संगठन चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। आगामी 20 अगस्त तक पार्टी का सदस्यता अभियान चलना है लिहाजा उसके बाद नीचे से ऊपर की क्रम में संगठन चुनाव कराए जाएंगे।
राधा मोहन सिंह के इस बयान के बाद यह साफ हो गया है कि बिहार बीजेपी को भी दिसंबर महीने में अपना नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा। मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय केंद्र सरकार में मंत्री बन चुके हैं लिहाजा अब उनकी जगह किसी नए चेहरे को प्रदेश की कमान मिलनी है।