1st Bihar Published by: Updated Wed, 13 Jan 2021 02:32:50 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : राजधानी पटना में हाईप्रोफाइल रुपेश हत्याकांड के बाद सरकार के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़ा होने लगा है. रुपेश हत्याकांड के बाद बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता आरके सिन्हा ने लापारवाह पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है.
पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने कहा कि पटना एयरपोर्ट में इंडिगो एयर लाईन्स के एयरपोर्ट मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की पटना में अपराधियों द्वारा गोली मार कर की गयी हत्या वास्तव में बहुत ही चिंता का विषय है.
रूपेश कुमार सिंह को मैं व्यक्तिगत रूप से जानता था. वे बहुत ही कर्मठ, मेहनती और मिलनसार अधिकारी थे. भावुक होते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा कि जब कभी भी हम इंडिगो ये यात्रा करने के लिए पटना एयरपोर्ट के पहुंचता था वो एक बार आके जरुर मिलते थे.
इस प्रकार की हत्याएं खुलेआम होना पटना पुलिस के ऊपर एक प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है. मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह करता हूँ कि वो थोड़ा ध्यान दें और लापरवाह पुलिस अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि प्रदेश में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लग सके.