BJP MLC टुन्ना जी पांडेय का लापता भाई बरामद, परिजनों ने अपहरण की जताई थी आशंका

1st Bihar Published by: Updated Tue, 21 Jan 2020 02:41:38 PM IST

BJP MLC टुन्ना जी पांडेय का लापता भाई बरामद, परिजनों ने अपहरण की जताई थी आशंका

- फ़ोटो

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर वैशाली से आ रही है. बीजेपी एमएलसी टुन्ना जी पांडेय के लापता भाई हाजीपुर स्टेशन से बरामद हो गए हैं. वह 18 जनवरी को मैरवा में अपने स्कूल से गायब हो गए थे. परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई थी. सीवान पुलिस ने अभिषेक को लाने के लिए वैशाली पुलिस से संपर्क की है. हाजीपुर से अभिषेक को सीवान के मैरवा थाना लाया जाएगा. 

मैरवा से लापता हुए थे अभिषेक पांडेय 

विधान पार्षद टुन्ना जी पांडेय के भाई अभिषेक पांडेय सीवान के ही मैरवा में स्कूल चलाते हैं. तीन दिन पहले वे स्कूल से निकलने के बाद गायब हो गये थे. परिजनों ने उन्हें तलाशने की पूरी कोशिश की थी,लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था. अभिषेक के मोबाइल पर भी संपर्क नहीं हो पा रहा था. ऐसे में परिजनों ने पुलिस के पास अभिषेक के किडनैपिंग की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज की थी. 

चर्चित एमएलसी हैं टुन्ना पांडेय

बता दें कि दें कि टुन्नाजी पांडेय चर्चित एमएलसी रहे हैं. कई विवादों में उनका नाम आता रहा है. जेल में बंद बाहुबली शहाबुद्दीन से उनकी अदावत जगजाहिर रही है. वैसे इन दिनों टुन्ना जी पांडेय बीजेपी से नाराज भी बताये जा रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात की थी.