PATNA: बिहार विधान परिषद के प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी MLC सुमन कुमार महासेठ ने अपने ही सरकार की पोल खोल कर रख दी. सुमन सेठ ने मधुबनी नगर परिषद में डस्टबीन और ट्राईसाइकिल खरीद में घोटाले का आरोप लगाया है. प्रश्नकाल के दौरान उनके सवाल का जवाब नगर विकास मंत्री भी नहीं दे पाए.
आपको बता दें कि MLC सुमन सेठ ने आरोप लगाते हुए कहा कि मधुबनी नगर परिषद में सामान खरीदने में बड़ा घोटाला हुआ है. सरकार का साफ आदेश है कि कुछ भी सामान जेम पोर्टल से खरीदना है लेकिन अधिकारियों ने आदेश की अनदेखी की है. प्रश्न काल के दौरान MLC ने कहा कि जेम पोर्टल पर जिस बर्तन की कीमत 222 रूपए है उसको मधुबनी नगर निगम ने 500 रूपए में खरीदा है. वहीं जिस ट्राइसाइकिल की कीमत 18 से 22 हजार रूपए है उसे 40 हजार में खरीदा गया है. बीजेपी एमएलसी के इस सवाल का जवाब नगर विकास मंत्री नहीं दे पाए.
हालांकि मामले की गंभीरता को समझते हुए डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि किन कारणों से बाजार मूल्य से ज्यादा कीमतों पर इतने सामान खरीदे गए. इस पूरे मामले की जांच 21 दिन के अंदर करा कर उसकी रिपोर्ट सदन में रखी जाएगी.