BJP की महिला विधायक पर केस दर्ज, संपत्ति विवाद से जुड़ा है मामला

BJP की महिला विधायक पर केस दर्ज, संपत्ति विवाद से जुड़ा है मामला

WEST CHAMPARAN : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बीजेपी की महिला विधायक के खिलाफ थाने में केस दर्ज किया गया है. यह मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि केस दर्ज कराने वाले बीजेपी विधायक के ही सगी संबंधी हैं. विधायक पर जबरन घर कब्जाने का आरोप लगाया है. पुलिस इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है. 


दरअसल, नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा और उनके जेठ आशीष वर्मा उर्फ मधु के बीच संपत्ति विवाद का मामला फिर गहराने लगा है. दोनों पक्षों की तरफ से उनके आदमियों ने आरोप लगाते हुए शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. 


एक पक्ष की तरफ से आशीष का स्टाफ प्रकाश नगर निवासी रत्नेश प्रसाद सिन्हा ने रश्मि वर्मा पर भगवती सिनेमा की ऊपरी मंजिल के हॉल को जबरन कब्जाने का आरोप लगाया है. दूसरी तरफ विधायक के स्टाफ़ प्रकाश नगर निवासी सुरेंद्र कुमार ने सुजाता वर्मा, उनकी बेटी और रत्नेश प्रसाद सिन्हा पर राइफल, कट्टा और हथियार के साथ दफ्तर आकर धमकी देने और तोड़फोड़ करन का आरोप लगाया है. 


दोनों पक्षों की तरफ से केस दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. लोगों से पूछताछ की जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनपर कार्रवाई करने की बात पुलिस ने कही है.