PATNA: राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के 29वीं बिहार बटालियन के अंडर ऑफिसर धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में 15 सदस्यीय टीम ने आज बीजेपी के युवा राष्ट्रीय नेता और उद्यमी रितुराज सिन्हा से मुलाकात की। नेशनल कैडेट कोर को मजबूत बनाने के उद्धेश्य से बिहार के उच्चस्तरीय टीम के सदस्य रितुराज सिन्हा से मिलने के बाद टीम ने उन्हें शुभकामनाएं भी दी।
एनसीसी को कैसे सशक्त बनाया जाए इसे लेकर 15 सदस्यीय टीम ने अपनी बातें रखी। टीम के सदस्यों से मुलाकात के दौरान रितुराज सिन्हा ने बताया कि पूरे देश के 19 हजार स्कूलों में 12 लाख बच्चे राष्ट्रीय कैडेट कोर यानी एनसीसी से जुड़े हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह अद्धेश्य है कि एनसीसी के कैडेट देश की सेवा में अपना किस तरह से योगदान दें इसे ध्यान में रखकर एनसीसी को तैयार करना है।
राष्ट्रीय कैडेट में और क्या-क्या सुधार किए जा सकते है इसी कड़ी में बिहार से जुड़े बच्चों से उन्होंने मुलाकात की। बीजेपी के युवा राष्ट्रीय नेता रितुराज सिन्हा ने बताया कि राष्ट्रीय कैडेट कोर राष्ट्र के निर्माण में युवाओं को बेहतर मार्गदर्शन देने का काम शुरू से करता आ आया है। युवाओं को और किस-किस माध्यम से सशक्त बनाया जाए इस टीम की सबसे बड़ी प्राथमिकता रहेगी।