बीजेपी के मुस्लिम नेता को मिली धमकी, राम मंदिर का समर्थन करने पर आया कॉल; ऑडियो वायरल

बीजेपी के मुस्लिम नेता को मिली धमकी, राम मंदिर का समर्थन करने पर आया कॉल; ऑडियो वायरल

PATNA: बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां बीजेपी मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल को धमकी मिली है। बीते 12 जनवरी को बीजेपी नेता को धमकी भरा कॉल आया था। मुस्लिम समुदाय से होने के बावजूद राम मंदिर का समर्थन करने पर धमकी दी गई है। दानिश इकबाल ने पटना के कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।


कोतवाली थाना पहुंचे दानिश इकबाल ने बताया है कि एक टीवी चैनल पर डिबेट खत्म होने के बाद शनिवार की रात उनके मोबाइल पर किस अज्ञात व्यक्ति द्वारा 9818706996 के नम्बर से कॉल करके टीवी डिबेट में औरंगजेब और बाबर के बाबत पक्ष रखना को लेकर मना किया और धमकी देते हुए फोन करने वाले ने कहा कि अगर राम मंदिर के टीवी डिबेट के दौरान बाबर और औरंगजेब के नाम का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसका बुरा अंजाम भुगतना होगा।






धमकी भरा कॉल आने के बाद रविवार की दोपहर दानिश इकबाल पटना के कोतवाली थान पहुंचे और थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। थाने में केस दर्ज होने के बाद पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है और जिस नंबर सो धमकी भरा कॉल आया था उसके बारे में जानकारी जुटा रही है।