DESK : बीजेपी के एक और मुख्यमंत्री के इस्तीफे की खबर सियासी गलियारे से सामने आ रही है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा ने इस्तीफे की पेशकश की है. येदयुरप्पा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और सूत्र बता रहे हैं कि इस दौरान उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की है. सूत्रों के मुताबिक येदुरप्पा में अपनी खराब सेहत का हवाला देते हुए इस्तीफे की पेशकश की है.
हालांकि येदुरप्पा ने इस्तीफे की खबर को फिलहाल खारिज किया है. येदुरप्पा का कहना है कि उनके इस्तीफे की खबर बेबुनियाद है. येदयुरप्पा ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की है. माना जा रहा है की बीजेपी कर्नाटक में नया मुख्यमंत्री दे सकती है. बीजेपी की रणनीति अगला मुख्यमंत्री लिंगायत समुदाय से देने की है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा ने कहा कि "हमने देश और राज्य में पार्टी का विकास कैसे करे और कर्नाटक में पार्टी के विकास पर विस्तार से चर्चा की. मेरे बारे में उनकी बहुत अच्छी राय है. मैं राज्य में फिर से सत्ता में आने के लिए पार्टी के लिए काम करूंगा. ये सब अफवाह है, कल मैंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और हमने राज्य के विकास पर विस्तृत रूप से चर्चा की. अगले महीने के पहले हफ़्ते में मैं फिर दिल्ली आऊंगा."