बिहार में नौकरियों की भरमार, नीतीश सरकार हाइकोर्ट और परिवहन विभाग में 750 नियुक्तियां करेगी

बिहार में नौकरियों की भरमार, नीतीश सरकार हाइकोर्ट और परिवहन विभाग में 750 नियुक्तियां करेगी

PATNA : कोरोना संकट की महामारी के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चल रही नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में कुल 12 एजेंडों पर मुहर लगी है. कई बड़े फैसले कैबिनेट की बैठक में लिए गए हैं. पटना हाई कोर्ट में असिस्टेंट के बाद पर 397 लोगों की बहाली करने की स्वीकृति दी गई है. 


सरकार ने इसके साथ ही परिवहन विभाग में क्लर्क के पद पर 353 बहाली की स्वीकृति दी गई है. नीतीश कैबिनेट ने इस अहम बैठक में कोरोना महामारी से लड़ाई को लेकर बिहार आकस्मिक निधि से 809 करोड़ रुपये की अग्रिम स्वीकृति दी है. इसके साथ ही होम क्वारंटाइन में रह रहे प्रवासी मजदूरों को "प्रवासी मजदूर निष्क्रमण सहायता" की राशि को पीएफएमएस के माध्यम से उनके बैंक खाते में भुगतान करने की स्वीकृति दी गई है.


इसके अलावा इस अहम बैठक में समाजवादी नेता और भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस की जयंती प्रत्येक साल 3 जून को मुजफ्फरपुर में राजकीय सामारोह के रूप में मानाने का निर्णय लिया है. शिक्षा विभाग में शोध एवं प्रशिक्षण के पद पर कार्यरत विनोदानंद झा का संविदा पर नियोजन अगले 2 साल के लिए बढ़ाने की स्वीकृति दी गई है.