बिहार पुलिस सेवा के 6 अधिकारियों को मिला प्रमोशन, IPS बने ये चेहरे..

1st Bihar Published by: Updated Thu, 25 Nov 2021 06:29:19 PM IST

बिहार पुलिस सेवा के 6 अधिकारियों को मिला प्रमोशन, IPS बने ये चेहरे..

- फ़ोटो

PATNA : बिहार के प्रशासनिक गलियारे से इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है। बिहार पुलिस सेवा के 6 अधिकारियों को प्रमोशन मिला है। सभी को प्रोन्नति देते हुए आईपीएस बना दिया गया है। जिन अधिकारियों को प्रमोशन मिला है उसमें विश्वजीत दयाल, विजय कुमार, केशव यादव, विद्यासागर, अनंत कुमार राय और राजेश कुमार शामिल हैं।


केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इनके प्रमोशन को मंजूरी दे दी है। लंबे अरसे से इन्हें प्रमोशन का इंतजार था। इसमें से कुछ अधिकारी ऐसे हैं जिन्हें चंद महीने पहले ही प्रोन्नति मिल गई होती लेकिन विभागीय कारणों से उन्हें उस वक्त प्रमोशन नहीं मिल पाया था लेकिन अब इन सभी को प्रोन्नति मिल गई है।