बिहार : सनकी बेटे ने कुदाल से हमला कर मां की कर दी हत्या, बहन को पहुंचाया अस्पताल

बिहार : सनकी बेटे ने कुदाल से हमला कर मां की कर दी हत्या, बहन को पहुंचाया अस्पताल

JEHANABAD : बिहार के जहानाबाद में उस समय अफरा- तफरी का माहौल बन गया जब एक एक युवक ने धारदार हथियार से अपनी मां और बहन एवं एक पड़ोसी पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे मौके पर ही मां की मौत हो गई। जबकि बहन और पड़ोसी की हालत काफी गंभीर = बताई जा रही है। यह पूरा मामला काको प्रखंड क्षेत्र  के कोशियामा गांव का बताया जा रहा है। 


दरअसल, जिले के काको प्रखंड क्षेत्र  के कोशियामा गांव में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त लड़के ने धारदार हथियार से अपनी मां और बहन एवं एक पड़ोसी पर जानलेवा हमला कर दिया। जिस हमले में लड़के की मां की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि बहन और पड़ोसी गंभीर रूप से घायल हो गया।  जिसे ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। 


बताया जा रहा है कि,आरोपी लड़का बचपन से ही मानसिक रूप से विक्षिप्त है और तरह- तरह की हरकत यह पहले भी करते आया है। अब आज तो उसने अपनी ही मां और बहन पर कुदाल से हमला कर दिया। जिससे सर पर चोट लगने की वजह से मां की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि बहन पर हमला करते आसपास के लोगों ने देखा तो किसी तरह से लड़के को पकड़ कर वहां से हटाया। 


इधर, इस घटना के बाद ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शवको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल आरोपी लड़के को पुलिस हिरासत में लेकर थाना ले गई है।