PATNA : विधानसभा की 5 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए जेडीयू ने अपने उम्मीदवारों का चयन कर लिया है। जेडीयू 4 विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार उतारेगा। सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर और बेलहर सीट पर जेडीयू कैंडिडेट देगा।
उपचुनाव में सीट शेयरिंग और चुनावी रणनीति पर चर्चा के लिए जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने सीएम आवास में आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह, सांसद ललन सिंह और मंत्री विजेंद्र यादव मौजूद रहे। सूत्र बताते हैं कि इस बैठक में जेडीयू ने उपचुनाव को लेकर अंतिम फैसला कर लिया है।
सूत्रों की माने तो जेडीयू ने जिन 4 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार देने का फैसला किया है वहां के लिए कैंडिडेट तय किए जा चुके हैं। आपको बता दें कि विधानसभा उपचुनाव के लिए अधिसूचना आज ही जारी की गई है और 30 सितंबर तक नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है।