बिहार विधानसभा के 5 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, 21 अक्टूबर को होगी वोटिंग

बिहार विधानसभा  के 5 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, 21 अक्टूबर को होगी वोटिंग

PATNA : बिहार में होनेवाले पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के तारीखों का ऐलान हो गया. शनिवार दोपहर दिल्ली में चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीखों का ऐलान कर दिया गया. 

बिहार में सिमरी बख्तियारपुर, नाथनगर, बेलहर, किशनगंज और दरौंदा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की गई. पांचों सीटों पर 21 अक्टूबर को चुनाव होगी और 24 अक्टूबर को रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. 

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उपचुनाव में प्रत्याशी के लिए खर्च की अधिकतम लिमिट 28 लाख रुपये रहेगी, चुनाव आयोग खर्च पर भी नज़र रखेगी. वहीं चुनाव आयोग ने प्रत्याशी से चुनाव प्रचार में प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करने की भी बात कही है.