उपचुनाव में रस्साकशी : NDA में सीट शेयरिंग क्लियर, महागठबंधन में कई गांठ

PATNA : बिहार की 5 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ सियासी रस्साकशी तेज हो गई है। सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर, बेलहर और किशनगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं जबकि एलजेपी सांसद रामचंद्र पासवान के निधन के बाद समस्तीपुर लोकसभा सीट पर भी चुनाव कराया जा रहा है। 

उपचुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए के अंदर सब कुछ क्लियर हो चुका है। विधानसभा की 4 सीटों पर जेडीयू उम्मीदवार उतारेगी जबकि किशनगंज सीट बीजेपी के पास जानी है। समस्तीपुर लोकसभा सीट पर एलजेपी की तरफ से ही उम्मीदवार उतारा जाएगा। बिहार की 40 लोकसभा सीटों में किशनगंज ही एकमात्र ऐसी सीट रही जहां एनडीए को हार का मुंह देखना पड़ा था। इसी पर जेडीयू को कांग्रेस से शिकस्त मिली थी। अब किशनगंज विधानसभा सीट पर बीजेपी अपना उम्मीदवार देगी।

उपचुनाव में सीट शेयरिंग पर एनडीए के अंदर जहां कोई जिच नहीं दिख रहा वहीं महागठबंधन में अब भी गांठ है। आरजेडी और कांग्रेस दोनों तीन-तीन विधानसभा सीट पर अपना दावा कर रहे हैं जबकि सहयोगी दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की तरफ से कम से कम एक विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने का दावा ठोका गया है। समस्तीपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस पहले ही अपनी दावेदारी पेश कर चुकी है। महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर जल्द ही घटक दलों के नेताओं के बीच अहम बैठक होने वाली है।