बिहार : एक्सप्रेस ट्रेन से करीब 53 लाख कैश बरामद, लोकसभा चुनाव में खपाने की थी तैयारी

बिहार : एक्सप्रेस ट्रेन से करीब 53 लाख कैश बरामद, लोकसभा चुनाव में खपाने की थी तैयारी

KATIHAR : लोकसभा चुनाव में धन-बल के इस्तेमाल को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार एक्शन में है। वाहन जांच और ट्रेनों में तलाशी के दौरान भारी मात्रा में कैश बरामद किए जा रहे हैं। ताजा मामला कटिहार से सामने आया है। जहां जीआरपी की टीम ने अवध-असम एक्सप्रेस से करीब 53 लाख रुपये की नकदी के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है। 


दरअसल, कटिहार में आगामी 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है। वोटिंग से पहले कटिहार स्टेशन पर जीआरपी ने भारी मात्रा में कैश के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शख्त की मोबाइल की तलाशी के दौरान एक प्रत्याशी से बातचीत का मैसेज भी मिला है। जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि बरामद पैसों का इस्तेमाल लोकसभा चुनाव में होना था।


जीआरपी की टीम ने अवध-असम एक्सप्रेस की एसी बोगी A-2 के 44 नंबर सीट से अनिल कुमार को 52 लाख 48 हजार भारतीय रुपये समेत 848 रुपए की नेपाली करेंसी के साथ धर-दबोच है। गिरफ्तार अनिल कुमार असम के दीमापुर से कैश लेकर समस्तीपुर जा रहा था। रेल पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को इसकी जानकारी दे दी है और पकडे गए शख्स से पूछताछ कर रही है।