पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
KATIHAR : बिहार के कटिहार में पिछले महीने 2 दिसंबर को दो गुटों के बीच ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई थी। इस घटना में पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद यह मामला ट्विटर पर काफी ट्रेंड में रहा था। अब इसी मामले में बिहार एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस मामले में 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि, कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र के बकिया दियारा में दो गुटों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर जमकर गोलीबारी हुई थी। इस घटना के कई दिन बाद दियारा क्षेत्र में तीन लोगों के शव बरामद हुए थे। इस घटना में सबसे बड़ी बात यह थी कि सभी मृतक एक ही जाति के थे। मृतक के परिजनों ने इस मामले में मोहना चांदपुर गांव के मोहन ठाकुर पर हत्या का आरोप लगाया था।
उनका कहना था कि, रंगदारी न देने की वजह से सभी की हत्या कर दी गई। जिसके बाद मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया था और इस मामले में एसटीएफ को सौंप दिया गया था। जिसके बाद अब आज बिहार एसटीएफ की टीम ने गुजरात के सूरत में छापेमारी कर फरार चल रहे 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इसमें सुमन कुंवर, अमन तिवारी, धीरज सिंह और अभिषेक राय उर्फ टाइगर शामिल है। इन्हें पकड़ने में गुजरात पुलिस की क्राइम ब्रांच ने भी बिहार STF की मदद की है।
जानकारी हो कि, बकिया दियारा क्षेत्र में मोहना ठाकुर उर्फ मोहन ठाकुर और सुनील यादव के बीच दियारा क्षेत्र में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर काफी लंबे समय से गैंगवार चलता रहा है। स्थानीय लोगों की मानें तो दियारा क्षेत्र में पूर्व में भी कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। गोलीबारी की घटना यहां बराबर होती रहती है।
गौरतलब हो कि, बिहार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि चारों बदमाश गुजरात राज्य के सूरत जिले के कडोदरा थाना क्षेत्र में छिपे हुए हैं। जिसके बाद बिहार पुलिस के विशेष कार्यबल की एक टीम के द्वारा गुजरात पहुंचकर क्राइम ब्रांच सूरत के सहयोग से को चारों को गिरफ्तार कर लिया गया। अब गिरफ्तार चारों अभियुक्तों को गुजरात से बिहार लाने की कानूनी प्रक्रिया भी की जा रही है। कुख्यात अपराधी सुमन कुंवर भागलपुर जिला के पीरपैंती थाना के 11 कांडों में, कटिहार जिला की बरारी थाना की 7 कांडों में तथा मनिहारी थाना के एक कांड में अर्थात कुल 19 कांडों में आरोपित किया था।