STF ने बेगूसराय से 2 कुख्यातों को दबोचा, 2 रायफल और ढेरों जिंदा कारतूस बरामद

STF ने बेगूसराय से 2 कुख्यातों को दबोचा, 2 रायफल और ढेरों जिंदा कारतूस बरामद

BEGUSARAI : बिहार STF लगातार कुख्यातों को सलाखों के पीछे भेजने में लगी है. बिहार STF ने बेगूसराय में कार्रवाई करते हुए 2 कुख्यातों को गिरफ्तार किया है. खबर के मुताबिक बिहार STF ने कुख्यात राजकुमार सिंह और हरेराम सिंह को बेगूसराय के मटिहानी से गिरफ्तार किया है. बिहार STF को काफी दिनों से इन दोनों की तलाश थी. बताया जाता है कि बिहार STF ने इन दोनों के पास से 2 रायफल के साथ 115 गोली भी बरामद किया है. बिहार STF लगातार इन दोनों से पूछताछ कर इनके पूरे गिरोह के बारे में जानकारी लेने में जुटी है.