बिहार: शिक्षकों से भरी नाव गंडक नदी में पलटी, स्कूल जाने के दौरान हुआ हादसा

बिहार: शिक्षकों से भरी नाव गंडक नदी में पलटी, स्कूल जाने के दौरान हुआ हादसा

BETTIAH: बड़ी खबर पश्चिम चंपारण के बेतिया से आ रही है, जहां शिक्षकों से भरी नाव गंडक नदी में पलट गई। शिक्षक नाव पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे, तभी यह बड़ा हादसा हो गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।


जानकारी के मुताबिक, सोमवार को करीब 15 शिक्षक गंडक नदी पार कर स्कूल जा रहे थे, तभी शिक्षकों से भरी नाव अनियंत्रित होकर गंडक नदी में पलट गई। नाव पलटने के बाद बैरिया के पटजीरवा घाट पर अफरातफरी मच गई। हादसे के बाद घाट पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाई और शिक्षकों को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया।


बेतिया से सभी शिक्षक दियारा के विभिन्न स्कूलों में पढ़ाने जा रहे थे। शिक्षकों ने इस घटना के बाद नाराजगी जाहिर की है। बताया जाता है कि नाव जैसे ही खुली उसका संतुलन एक दूसरे नाव से टकराने के बाद बिगड़ गया था। गनीमत की बात रही कि किसी की जान इस हादसे मे नहीं गई।

रिपोर्ट- संतोष कुमार