1st Bihar Published by: Updated Sat, 25 Jun 2022 04:56:01 PM IST
- फ़ोटो
KATIHAR: कटिहार में एक प्रेमी को अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलना भारी पड़ गया। घटना हसनगंज प्रखंड के जगरनाथपुर स्थित बघुवाकोल गांव की है। आरोपी युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने रात के अंधेरे में उसके घर पहुंचा था। इसी दौरान महिला के पति ने पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। फिर क्या था महिला के पति ने पत्नी और उसके प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद महिला के पति ने पत्नी के प्रेमी को जंजीर से बांध दिया।
बताया जा रहा है कि महिला का पति किसी काम से घर से बाहर गया था। जिसका फायदा उठाते हुए प्रेमी अपनी शादीसुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया था। इसी बीच महिला का पति घर पहुंच गया और दोनों को आपत्तिजनक हालत में दोनों को रंगेहाथ धर दबोचा। हल्ला सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद लोगों ने प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी।
ग्रामीणों ने महिला के प्रेमी को घर के बाहर जंजीर से बांध दिया। शनिवार की सुबह लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई थी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पिछले कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों चोरी छिपे एक दूसरे से अक्सर मिला करते थे लेकिन इस बार दोनों आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए।