GOPALGANJ : बिहार में सड़क हादसों के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजह से लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला गोपलगंज से निकल कर सामने आ रहा है। जहां राजद नेता की कार एक खड़ी ट्रक में जाकर टकरा गई। जिसकी वजह से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद पुरे इलाके में अफरा - तफरी का माहौल कायम हो गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, एक कार में सवार होकर दो लोग और राजद नेता प्रदीप सिंह सिवान के मैरवा शादी समारोह में गए थे। जहां शादी समारोह से लौटने के दौरान मैरवा थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के पास खड़ी ट्रक से टककर हो गई। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। जबकि राजद नेता प्रदीप और ड्राइवर विकास सिंह जख्मी हैं।
वहीं, इस घटना में मृतक की पहचान गोपालगंज के काकड़कुंड का गांव निवासी एमआर रणधीर सिंह उर्फ टिंकू सिंह के रूप में हुई है। जबकि दूसरे मृतक की पहचान बनकटी गांव निवासी मनीष सिंह की बेटी डॉक्टर मुस्कान कुमारी के रूप में हुई है। इस घटना के बाद इलाके में अफरा - तफरी का माहौल कायम हो गया है।
उधर , इस घटना को लेकर मृतक मुस्कान कुमारी की भाभी ने बताया कि फोन के माध्यम से घटना की जानकारी मिली है। ये सभी लोग अपने एक दोस्त की शादी में गए थे। लौटने के दौरान हादसा हो गया। मौत की सूचना मिलने के बाद घर में मातम पसरा हुआ है। वहीं, परिजनों ने पुलिस से घटना की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। जबकि मृतक रणधीर के परिजनो ने बताया कि रणधीर दो भाई और दो बहन है। एक बहन को शादी हो चुकी है। दो भाईयों में बड़ा रणधीर एमआर का काम करता था। सभी लोग शादी समारोह में गए थे।