कोरोना से पहले पटना पहुंचा बर्ड फ्लू, सैम्पल रिपोर्ट से हुई पुष्टि

कोरोना से पहले पटना पहुंचा बर्ड फ्लू, सैम्पल रिपोर्ट से हुई पुष्टि

PATNA : बिहार में भले ही अब तक कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया हो. लेकिन राजधानी पटना में बर्ड फ्लू ने अपने पांव पसार दिए हैं. पटना में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है. राजधानी के लोहिया नगर में पिछले दिनों मरे हुए कौओं  कि जांच रिपोर्ट सामने आ गई है. रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है.


राजधानी पटना में मरे हुए कौओं का सैंपल टेस्ट दो बार कराया गया है और दोनों ही बाहर एवियन्स इन्फ्लूएंजा यानी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. पटना समेत राज्य के कुछ हिस्सों में कौओं और सूअरों की मौत के मामले सामने आने के बाद उनका सैंपल टेस्ट के लिए कोलकाता भेजा गया था बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के पहले राजधानी पटना में स्वाइन फ्लू के कई मरीज मिल चुके हैं.

यह भी माना जा रहा है कि सूअरों की मौत के पीछे स्वाइन फीवर हो सकता है. हालांकि अब तक इस पर कोई भी अधिकारिक तौर पर बोलने को तैयार नहीं है लेकिन बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद अब सतर्कता बढ़ा दी गई है. पटना में बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि होने के बाद अब नॉनवेज खाने वालों के लिए मुश्किलें और बढ़ेंगी करुणा वायरस के कारण नॉनवेज की बिक्री बंदी का शिकार है और अब बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद चिकन खाने से लोग परहेज करेंगे.