बिहार संपर्क क्रांति बनी ‘द बर्निंग ट्रेन’, धू-धूकर जली S-6 बोगी

1st Bihar Published by: 13 Updated Thu, 05 Sep 2019 01:47:38 PM IST

बिहार संपर्क क्रांति बनी ‘द बर्निंग ट्रेन’, धू-धूकर जली S-6 बोगी

- फ़ोटो

DARBHANGA: दिल्ली से दरभंगा आने वाली बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन में अचानक आग लग गई. दरभंगा रेलवे रैक पॉइंट पर शेंटिंग के दौरान ट्रेन के बोगी नंबर S-6 स्लीपर क्लास में अचानक आग लग गई. अचानक आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. https://www.youtube.com/watch?v=8qx8Y1wZ8dU&t=1s गनीमत रही कि आग लगने के दौरान ट्रेन से सारे यात्री उतर चुके थे. दरभंगा स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने के बाद सारे यात्री को उतारने के बाद खाली गाड़ी को वाशिंग पिट पर सफाई के लिए ले जाया जा रहा था तभी अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि पूरी बोगी जलकर खाक हो गयी. भीषण आग को देखते हुए पूरी ट्रेन से बोगी को अलग करना पड़ा. संपर्क क्रांति ट्रेन में आग लगने की सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम दल बल के साथ मौके पर पहुंची, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. लेकिन दमकल की टीम के पहुंचने से पहले ही S-6 बोगी पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी. रेलवे प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिये हैं. दरभंगा से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट