PATNA : जवानों के हाड़-तोड़ मेहनत, अभिभावकों के सहयोग और गुरुओं के कुशल प्रशिक्षण के बाद भारत का एक वीर जवान पैदा होता है। दानापुर स्थित बिहार रेजिमेंट सेंटर में इन्हीं कदमों से चल कर आज 177 आर्मी के नए जवान सेना से जुड़ गए। 169 बैच के इन जवानों ने बिहार रेजिमेंट सेंटर के अखौरा ग्राउंड में देश के लिए मर मिटने की शपथ ली।इस मौके पर पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया।
परेड की सलामी बिहार रेजिमेंट सेंटर के ब्रिगेडियर जयसिंह बैंसला ने ली। 238 दिनों के कड़े प्रशिक्षण के बाद बेहतर काम करने वाले कैडेटों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। ये जवान जल्द ही जम्मू कश्मीर सहित अपने-अपने यूनिट में तैनात होंगे। इस मौके पर BRC के सभी वरीय अधिकारी और जवानो के अभिभावक मौजूद रहे।
जवानों को समबोधित करते हुए समारोह के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर जयसिंह बैंसला ने उन्हें आधुनिक युद्ध कि आवश्यकताओं के अनुसार स्वयं को सेना में प्रयोग किया जाने वाले नवीन संयंत्रों से प्रशिक्षित करने पर बल दिया।उन्होंने ये भी कहा कि देश कि संप्रभुता को बनाये रखेने के लिए तथा अपने देशवासियों कि सेना पर सदियों पुराना विश्वास को कायम रखने के लिए ये बेहद ज़रुरी है कि एक योग्य और कुशल सैनिक बनें।