बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ की नसीहत, कोरोना के खिलाफ संकल्प को पूरा करने के लिए वार्ता करे सरकार

बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ की नसीहत, कोरोना के खिलाफ संकल्प को पूरा करने के लिए वार्ता करे सरकार

PATNA  : बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ ने कोरोना वायरस जैसी गंभीर राष्ट्रीय आपदा से बचाव के लिए जनजागरण अभियान चलाने का फैसला किया है। शिक्षकों ने तय किया है कि विरोध के दौरान भी कोरोना को हराने और उससे बचाव के लिए तय मानकों का पालन करेंगे।


संघ के अध्यक्ष केदार पांडेय और महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने एलान किया है कि शिक्षक भी कोरोना के खिलाफ जागरूक है और वे तय मानको का पालन कर ही अपना विरोध जारी रखेंगे। साथ ही उन्होनें सरकार से भी अपील की कि वे हठधर्मिता छोड़ शिक्षकों के साथ वार्ता करें तभी सरकार का कोरोना के खिलाफ जनजागरण अभियान और कोरोना को हराने का संकल्प पूरा हो सकेगा।


संघ ने कहा कि सरकार द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर धरका प्रदर्शन पर रोक लगाने के कारण बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्य जिला मुख्यालय के संघ भवन में प्रखंडवार बारी-बारी से भूख हड़ताल करेंगे। उन्होनें कहा कि राष्ट्रीय आपदा की इस घड़ी में भी सरकार अपनी जिद नहीं छोड़ रही है और शिक्षकों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई कर रही है और प्राथमिकी दर्ज करवा रही है। जब तक सरकार दमनात्मक कार्रवाई वापस नहीं लेती है और मांगों पर वार्ता कर समझौता नहीं करती है शिक्षक हड़ताल पर डटे रहेंगे।


संघ के अध्यक्ष केदार पांडेय और महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह के नेतृत्व में हुई बैठक में फैसला लिया गया कि शिक्षकों का ये संघर्ष लंबा खिंच सकता है तो ऐसे में फंड  इकठ्ठा किया जाएगा। बड़े जिलों को बीस हजार और छोटे जिलों को पन्द्रह हजार की राशि  जमा करने को कहा गया है ताकि आंदोलन निर्बाध रूप से चलता रहे ।