बिहार: राज्य कर्मियों के लिए गुड न्यूज, ईद से पहले ही मिल जाएगी इस महीने की सैलरी

बिहार: राज्य कर्मियों के लिए गुड न्यूज, ईद से पहले ही मिल जाएगी इस महीने की सैलरी

PATNA: बिहार के सरकारी कर्मियों के लिए एक अच्छी खबर है। नीतीश सरकार ने राज्य कर्मियों को ईद से पहले ही वेतन देने का फैसला लिया है। सरकार ने इस महीने का वेतन 20 अप्रैल तक देने का निर्देश दे दिया है। बिहार सरकार के वित्त विभाग ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है।


दरअसल, ईद का त्योहार 21-22 अप्रैल को होने की संभावना है। ऐसे में बिहार सरकार ने आदेश दिया है कि इस महीने का वेतन 20 अप्रैल से पहले दे दिया जाए, ताकी मुस्लिम समुदाय के कर्मियों और अधिकारियों को ईद का त्योहार मनाने में कोई परेशानी नही हो।


बता दें कि पिछले साल भी नीतीश सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मियों को ईद का तोहफा दिया था। अब इस साल भी सरकार ने कर्मियों को ईद से पहले वेतन देने का फैसला लिया है। इससे पहले नीतीश सरकार ने रमजान को लेकर ऑफिस टाइम में एक घंटे की छूट दी थी। सरकार ने इस फैसले को सिर्फ इसी साल के लिए नहीं बल्कि इस निर्णय को स्थाई कर दिया है।