ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला एक बोरी सिक्का लेकर बेटी को स्कूटी दिलाने पहुंचा पिता, शोरूम के कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में चेकिंग के दौरान CRPF जवानों और दारोगा के परिवार के बीच मारपीट, बीच सड़क पर खूब चले लात-घूंसे; वीडियो वायरल Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा मंत्री अशोक चौधरी और JDU महासचिव रंजीत झा का जहानाबाद में जनसंपर्क, कहा- CM नीतीश के नेतृत्व में विकसित बिहार का सपना हो रहा साकार Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया देश मे अमन शांति बनाए रखने के लिए महागठबंधन की सरकार जरूरी: मुकेश सहनी

बिहार : रेड करने गई उत्पाद विभाग टीम पर हमला, ASI समेत 4 पुलिसकर्मी जख्मी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 23 Jan 2023 07:38:05 AM IST

बिहार :  रेड करने गई उत्पाद विभाग टीम पर हमला, ASI समेत 4 पुलिसकर्मी जख्मी

- फ़ोटो

DARBHANGA : बिहार में अवैध शराब कारोबारियों का मनोबल लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अवैध शराब कारोबारी अब पुलिस प्रशासन से भी नहीं डर रहे हैं उल्टा इनको गिरफ्तार करने जाने वाले पुलिस पर हमला भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में एक ताजा मामला बिहार के दरभंगा के बिशनपुर थाना क्षेत्र के डीलाही गांव से निकलकर सामने आई है। जहां अवैध शराब कारोबारियों को पकड़ने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला बोल दिया गया है। जिसमें एएसआई समेत 4 पुलिसकर्मी जख्मी बताया जा रहे हैं।


मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा के बिशनपुर थाना क्षेत्र के डिलाही गांव में शराब कारोबारियों को पकड़ने गई उत्पाद विभाग की टीम पर कारोबारी और उनके सहयोगियों ने हमला बोल दिया। इतना ही नहीं इन लोगों ने उत्पाद विभाग की गाड़ियों पर जमकर रोड़ा और पत्थर भी बरसाना शुरू कर दिया। जिसके बाद यह लोग किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे।


वहीं, इस हमले में उत्पाद विभाग के एक एएसआई, दो ड्राइवर, एक होमगार्ड का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। जबकि 3 गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई है। फिलहाल सभी जख्मी को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। हालांकि उत्पाद विभाग की टीम ने एक महिला कारोबारी को 25 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है।


इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग ने एएसआई पुष्पा कुमारी के नेतृत्व में 4 गाड़ियों की में 20 की संख्या में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने दरभंगा के बिशनपुर थाना क्षेत्र के डिलाही गांव पहुंची। जहां टीम ने एक अवैध शराब कारोबारी महिला आशा देवी को देशी शराब बनाते हुए पकड़ा। 


उत्पाद विभाग की टीम ने जैसे ही इस महिला को गिरफ्तार किया वैसे ही वहां पहले से मौजूद सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उत्पाद विभाग की टीम को घेर लिया और इनके ऊपर जमकर ईंट और पत्थर बरसाने लगे। जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम वहां से भागना शुरू कर दी लेकिन लोग तभी भी नहीं माने और गाड़ियों को खदेड़ कर उसके ऊपर पत्थरबाजी करना जारी रखा।


इधर इस घटना में उत्पाद विभाग की टीम में शामिल एएसआई संजीत कुमार, ड्राइवर सोनू कुमार रजक, होमगार्ड के जवान सुधीर कुमार चौपाल, प्राइवेट ड्राइवर गंगा प्रसाद यादव को गंभीर चोट आई है। इन लोगों को डॉक्टर ने सीटी स्कैन कराने को कहा है।हालांकि, सभी खतरे से बाहर बताया जा रहे हैं। इसके अलावा कई और लोगों को भी चोट लगी है। घटना को लेकर उत्पाद विभाग के एएसआई संतोष कुमार का कहना है कि, गांव में शराब बनाने का काम बड़े पैमाने पर चलने की सूचना है आगे जवानों की संख्या बढ़ाकर फिर से छापेमारी की जाएगी।