DESK: बिहार पुलिस ने फॉरेस्ट गार्ड के पद पर बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. करीब 484 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. भर्ती केलिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखरी तारिख 4 सितंबर 2020 निर्धारित की गई है. ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 21 जुलाई 2020 से शुरू हो चुकी है
इसके तहत चुने जाने वाले उम्मीदवारों को पे-स्केल 21700-69100 रुपये प्रति माह मिलेगा. उम्मीदवारों को मैट्रिक्स लेवल 3 के मुताबिक वेतन दिया जाएगा.
भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है. आवेदन भरने वाले उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से लेकर 23 वर्ष तक हो सकती है. उम्र सीमा का निर्धारण 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी.
👉 भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करके.
आवेदन कर रहे सामान्य/OBC/EWS वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 450 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 112 रुपये का भुगतान करना होगा. अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और ई चालान के माध्यम से कर सकते हैं.
बिहार पुलिस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
👉 भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करके.