बिहार पुलिस का सिपाही भी करोड़पति, विजलेंस के एक्शन से खुला राज

बिहार पुलिस का सिपाही भी करोड़पति, विजलेंस के एक्शन से खुला राज

PATNA : बिहार पुलिस में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ पर लगातार एक्शन देखने को मिल रहा है. पिछले दिनों एक दारोगा के करोड़पति बनने का मामला सामने आया और आय से अधिक संपत्ति मामले में उसके खिलाफ कार्यवाई हुई. अब भागलपुर जिला पुलिस में तैनात एक सिपाही के करोड़पति बन जाने का मामला बिजलेंस ने उजागर किया है. सिपाही शशि भूषण कुमार और उसकी पत्नी मीनू देवी के पास जांच में आय से अधिक अवैध एक करोड़ 40 लाख से ज्यादा की संपत्ति मिली है.

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने जांच में पाया है कि पीटीसी नंबर 1336 का एक सिपाही शशी भूषण कुमार अपने पद का दुरुपयोग करते हुए भ्रष्टाचार में शामिल होकर लगातार अकूत संपत्ति बनाता रहा. उसने करोड़ों की चल और अचल संपत्ति बनाई. जहानाबाद के मखदुमपुर थाना इलाके के रहने वाले शशी भूषण कुमार ने पटना के बिग्रहपुर में अपना मकान बनाया और साथ ही साथ कई जगहों पर कीमती जमीन और प्लॉट खरीदी.

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने मार्च 2019 में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था. ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में सिपाही शशि भूषण कुमार और उसकी पत्नी मीनू देवी के खिलाफ निगरानी कोर्ट पटना में चार्जशीट दायर किया है .आरोपित सिपाही अभी भागलपुर जिला पुलिस में तैनात है. सिपाही और उसकी पत्नी के नाम पर कई बैंक खातों और अलग-अलग जगहों पर निवेश किए गए पैसों के बारे में भी जानकारी मिली है.