ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: दवाई के लिए अब नहीं जाना होगा शहर, बिहार के हर गांव में खुलेंगे जन औषधि केंद्र; जेब पर नहीं पड़ेगा असर Bihar News: मुजफ्फरपुर में स्कूल वैन और पिकअप की टक्कर में कई बच्चे घायल, चालक की हालत गंभीर Bihar News: दरभंगा में काल बनकर सड़क पर फर्राटे मारता रहा अनियंत्रित हाइवा, आधा दर्जन लोगों को कुचला Bihar News: 11 साल लिव-इन में रहने के बाद प्रेमी ने बेच दी प्रेमिका की जमीन, FIR के आदेश Bihar News: रेलवे का नियम बदलने से बढ़ी यात्रियों की परेशानी, वेटिंग टिकट मिलना भी हुआ मुश्किल Bihar News: इस जिले में लगेगा राज्य का पहला न्यूक्लियर पावर प्लांट, केंद्र को भेजा गया प्रस्ताव INDvsENG: दूसरे टेस्ट में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, सीरीज में वापसी के किए गिल का मास्टरप्लान तैयार Bihar Weather: आज बिहार के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट, पूरे महीने कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल BIHAR: मुंगेर में पुलिस से भिड़े परिजन, वारंटी को छुड़ाकर भगाया, फिर क्या हुआ जानिए? कटिहार में युवक की गोली मारकर हत्या, दो दिन में दो हत्या से इलाके में दहशत, कानून व्यवस्था पर सवाल

कल होगी बिहार पुलिस दारोगा भर्ती की परीक्षा, 1 घंटा पहले सेंटर पहुंचेंगे अभ्यर्थी

1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Sat, 28 Nov 2020 08:57:43 PM IST

कल होगी बिहार पुलिस दारोगा भर्ती की परीक्षा, 1 घंटा पहले सेंटर पहुंचेंगे अभ्यर्थी

- फ़ोटो

BEGUSARAI :  कल यानी कि रविवार को बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) की ओर से प्रारंभिक परीक्षा में सफल दारोगा अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा होगी. 2446 पदों पर भर्ती के लिए होने वाली यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी. 29 नवंबर को होने वाले पुलिस अवर निरीक्षक, अवर निरीक्षक (परिचारी), सहायक अधीक्षक कारा (सीधी भर्ती) एवं सहायक अधीक्षक कारा (भूतपूर्व सैनिक) पद के संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है.


बेगूसराय जिले में छह परीक्षा केंद्र एसबीएस कॉलेज, बी.पी.इंटर स्कूल, ओमर गर्ल्स इंटर स्कूल, एम.आर.जे.डी. कॉलेज, विकास विद्यालय एवं राजकीय जे.के. इंटर विद्यालय में दो पालियों आयोजित परीक्षा में 5171 अभ्यर्थी शामिल होंगे. शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं. 


शनिवार को कारगिल विजय भवन में डीएम अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में प्रतिनियुक्त सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट-सह-प्रेक्षक (ऑब्जर्वर), पुलिस पदाधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट-सह-समन्वय प्रेक्षक, केंद्राधीक्षक एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों का ब्रिफिंग किया गया. डीएम ने कहा कि परीक्षा स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो, इसके लिए सभी अपने निर्धारित उत्तरदायित्व का शत-प्रतिशत निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए परीक्षा का संचालन करना सुनिश्चित करेंगे. 


अभ्यर्थी अपने पास वही पहचान पत्र रखेंगे जिसका विवरण अपने आवेदन पत्र में दिया है. सभी अभ्यर्थी मास्क एवं सैनिटाईजर साथ लेकर परीक्षा केंद्र पर आएंगे. परीक्षा प्रारंभ होने की निर्धारित समय से 20 मिनट पूर्व अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी और परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय के दस मिनट बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. हालांकि बिहार सरकार के नियमानुसार कोरोना काल में हो रहे परीक्षा में छात्रों को केन्द्र पर एक घंटे पहले रिपोर्टिंग के लिए बुला लिया गया है, ताकि छात्रों को समय से पहले प्रवेश करा दिया जाए. परीक्षा अवधि के अंतिम 30 मिनट में किसी भी अभ्यर्थी को शौचालय जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. 


उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को दिए गए प्रश्न-पत्र परीक्षा समाप्ति के बाद वापस ले लिए जाएंगे. यदि कोई अभ्यर्थी वीक्षकों के नजर से बचाकर प्रश्न-पत्र तथा उत्तर पुस्तिका लेकर जाते हैं तो ऐसे अभ्यर्थी की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी तथा उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.