बिहार: पुलिस कस्टडी में कैदी की मौत, गुस्साए लोगों ने थाने में की तोड़फोड़

बिहार: पुलिस कस्टडी में कैदी की मौत, गुस्साए लोगों ने थाने में की तोड़फोड़

KATIHAR: खबर कटिहार की है, जहां पुलिस कस्टडी में एक कैदी की जान चली गई। मौत के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया है कि कैदी के साथ लापरवाही बरती गई, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। दरअसल, शराब मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।




घटना प्राणपुर थाना की है, जहां कैदी की मौत के बाद जमकर हंगामा देखने को मिला है। मृतक की पहचान प्रमोद कुमार पासवान के रूप में की गई है, जिसे  10 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था। उसकी मौत आज यानी शनिवार को हाजत में हो गई। जैसे ही ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली उनका गुस्सा फुट उठा। वे भागे-भागे थाने पहुंचे और वहां जमकर हंगामा कियाl मौके पर बारसोई और सदर अनुमंडल के कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई।




लोगों का आरोप है कि पहले प्रशासन की लापरवाही से कैदी की मौत हो गई। उसकी मौत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस ने मृतक के शव को सदर अस्पताल लाकर पुलिस की निगरानी में रखा है l  




मामले पर रामपुर थाना अध्यक्ष मंतोष कुमार ने बताया कि शराब मामले में प्रमोद को पकड़ा गया था। प्राणपुर पीएससी में उसकी मेडिकल टेस्ट कराई गई थी और बाद में उसे हाजत में रखा गया था l थाना प्रभारी का कहना है कि फिलहाल ये साफ़ नहीं हो पाया है कि कैदी की मौत के पीछे का कारण क्या है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।