बिहार: पानी भरे गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की मौत, SDRF की टीम शव की तलाश में जुटी

बिहार: पानी भरे गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की मौत, SDRF की टीम शव की तलाश में जुटी

MUZAFFARPUR: इस वक्त की बड़ी खबर मुजफ्फरपुर जिले से आ रही है जहां तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गयी है। घटना तुर्की ओपी के मधौल की है। जहां पानी भरे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है। एसडीआरएफ की टीम शव की तलाश में जुट गयी है। 


मुजफ्फरपुर के मधौल रेलवे लाइन के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब गहरी खाई में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीनों बच्चे घास काटने के लिए घर से निकले थे। तभी अचानव वे रेलवे लाइन के पास पानी भरे गड्ढे में जा गिरे जिससे तीनों की मौत हो गयी।


 स्थानीय लोग भी तीन लोगों के डूबने की बात कह रहे हैं। तीनों बच्चों की उम्र दस से पन्द्रह साल बतायी जा रही है। फिलहाल एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर शव की तलाश में जुटी है। घटना की खबर आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी। अंधेरा होने की वजह से एसडीआरएफ की टीम को शव की तलाश में परेशानी आ रही है। हालांकि ग्रामीण भी बच्चों की खोजबीन में जुटे हैं।