बिहार : पांडव गिरोह के सरगना के भाई धनंजय ने कोर्ट में किया सरेंडर, पूर्व विधायक के भाइयों की हत्या का मामला

बिहार : पांडव गिरोह के सरगना के भाई धनंजय ने कोर्ट में किया सरेंडर, पूर्व विधायक के भाइयों की हत्या का मामला

ARWAL : इस वक्त खबर निकल कर जो सामने आ रही है. उसके अनुसार अरवल से भाजपा के पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के सगे भाई शंभू शरण सिंह और गौतम सिंह की हत्याओं में नामजद रंजय सिंह उर्फ धनंजय सिंह ने गुरुवार को मसौढ़ी अनुमंडल कोर्ट में सरेंडर कर दिया. हालांकि, उसने धनरुआ थानांतर्गत नीमा गांव निवासी दिनेश शर्मा हत्याकांड में 26 अप्रैल को आत्मसमर्पण किया. 


बता दें दिनेश, पूर्व विधायक के चचेरे भाई थे और रंजय पांडव सेना के सरगना संजय सिंह का सहोदर भाई है. इस हत्याकांड के तीन फरार आरोपी के घर इश्तेहार चस्पा किया गया. इस मामले में मसौढ़ी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि अगर इश्तेहार चस्पा होने के बाद भी आरोपी ने सरेंडर नहीं करते तो उसके खिलाफ कुर्की वारंट लेगी. 


मालूम हो कि 26 अप्रैल को धनरुआ थाना क्षेत्र के नीमा ग्रामवासी दिनेश शर्मा का मर्डर हो गया था. और इसके बाद मई में पूर्व विधायक के सगे भाइयों को मौत के घाट उतार दिया गया. इन दोनों मामलों में धनंजय सिंह उर्फ रंजय सिंह आरोपित था. पुलिस की दबिश बढ़ने पर गुरुवार को मसौढ़ी व्यवहार न्यायालय में सरेंडर कर दिया. सरेंडर करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया.