1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 19 Nov 2024 03:55:04 PM IST
- फ़ोटो
BETTIAH: पश्चिम चंपारण के बेतिया में प्रसव के दौरान महिला और बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया। गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
दरअसल, यह पूरा मामला शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल की है। बताया जा रहा है कि मानपुर थाना क्षेत्र के डमरापुर की रहने वाली तारा देवी को प्रसव पीड़ा होने के बाद नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, तो उस वक्त ड्यूटी पर कोई महिला डॉक्टर मौजूद नहीं थी।
अस्पताल में मौजूद नर्सो ने इलाज किया और कहा कि नॉर्मल डिलीवरी हो जाएगी। महिला को इंजेक्शन और दवा देने के बाद उसकी मौत हो गई। जिससे नाराज परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। पूरे मामले पर चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा है कि बच्चे की मौत गर्भ में ही हो चुकी थी। महिला को दूसरे अस्पताल रेफर किया गया था लेकिन परिजन उसे लेकर नहीं गए।