ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR CRIME: सासाराम में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप ISM पटना ने स्थापना सप्ताह का भव्य समापन किया, छात्रों की रचनात्मकता और नवाचार को मिला मंच मुजफ्फरपुर कोर्ट में बुर्का पहना कर शादी की कोशिश, हिंदूवादी संगठनों के हंगामे के बाद जांच में जुटी पुलिस बालोपासना दिवस 2025: कोइलवर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने दौड़ व कबड्डी प्रतियोगिता का किया आयोजन जुकाम की दवा सिगरेट: इलाज कराने आए मासूम को डॉक्टर ने कराया स्मोकिंग, बच्चे की सेहत से किया खिलवाड़ Train Accident : चलती ट्रेन में चढ़ना पड़ा भारी, झाझा स्टेशन पर बाल-बाल बचे दो यात्री बिहार चुनाव से पहले बड़ा सर्वे: तेजस्वी यादव CM पद के सबसे पसंदीदा उम्मीदवार, प्रशांत किशोर ने नीतीश को पछाड़ा Life Style: धूप से आते ही गर्मी में ठंडा पानी पीना पड़ सकता है भारी, जानें सेहत को कैसे पहुंचा सकता है नुकसान? रद्द की गई 14009/10 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार एक्सप्रेस अब 24 अप्रैल तक फिर से चलेगी यात्रीगण कृपया ध्यान दें: संपूर्ण क्रांति क्लोन स्पेशल सहित 03 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार

Bihar News: मधुबनी में JDU विधायक का भारी विरोध, आधी सड़क का उद्घाटन करने पहुंचे थे सुधांशु शेखर, ग्रामीणों ने कहा..आपको इसीलिए दिये थे वोट?

Bihar News: मधुबनी में JDU विधायक का भारी विरोध, आधी सड़क का उद्घाटन करने पहुंचे थे सुधांशु शेखर, ग्रामीणों ने कहा..आपको इसीलिए दिये थे वोट?

13-Oct-2024 06:34 PM

MADHUBANI: सड़क का उद्घाटन करने पहुंचे जेडीयू विधायक सुधांशु शेखर को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों का आरोप है कि विधायक जी अधूरे सड़क का उद्घाटन करने पहुंचे थे। जबकि पूरा सड़क बनने के बाद ही उद्घाटन किया जाना चाहिए था। आधी सड़क को उसी हाल में छोड़ दिया गया है। इस दौरान गांव की महिलाएं उद्घाटन करने से रोकने के लिए  शिलापट्ट के आगे खड़ी हो गयी लेकिन विधायक के लोगों ने किसी तरह उन्हें वहां से हटाया जिसके बाद सुधाशु शेखर ने आधी सड़क  का उद्घाटन किया।  


दरअसल मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत हरलाखी प्रखंड अंतर्गत फुलहर के वार्ड 13 में मनोहरपुर में कपिलदेव यादव के घर से मंगल मंडल के घर होते हुए सैनी दास के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण का उद्घाटन करने के लिए जेडीयू के विधायक सुधांशु शेखर पहुंचे हुए थे। विधायक को देखते ही लोग हंगामा करने लगे। इस दौरान विधायक को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। जैसे ही विधायक उद्घाटन करने लगे ग्रामीण विरोध करना शुरू कर दिये। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि योजना पट्ट में कपिलदेव यादव के घर से सैनी दास के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण करना था लेकिन अधूरी सड़क का उद्घाटन करने विधायक पहुंच गए। 


हालांकि विरोध के बाबजूद भी विधायक ने अपने समर्थकों की मदद से  उद्घाटन कर वहां से निकल गए। इधर स्थानीय महिलाओं ने उद्घाटन के दौरान जमकर विरोध किया। लोगों का आरोप है की योजना पट्ट पर कितनी की राशि की सड़क का उद्घाटन किया गया यह भी नहीं लिखा हुआ है। अब सवाल यह उठता है कि योजना पट्ट पर दर्शाएं गए पूरी सड़क का निर्माण नहीं हुआ और ना ही योजना पट्ट पर प्राक्कलन राशि का जिक्र ही किया गया है। 


जब इस संबंध में विधायक सुधांशु शेखर से मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि क्या मामला है यह बात आपको ग्रामीण बता ही दिए होंगे। इतना कहने के बाद उन्होंने कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया। जेडीयू विधायक सुधांशु शेखर से उनके क्षेत्र के लोग काफी नाराज हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए ग्रामीणों ने अपने गु्स्से का इजहार किया। कहा कि वोट देकर विधायक बनाए कि क्षेत्र की समस्या दूर होगी लेकिन आधी सड़क बनाकर उद्घाटन कर ग्रामीणों के सवाल का जवाब दिये बिना विधायक जी यहां से चलते बने।  

फर्स्ट बिहार के लिए मधुबनी से कुमार गौरव की रिपोर्ट