बिहार में बढ़ा अपराध: सासाराम में फायरिंग से किशोर घायल, बगहा में एक व्यक्ति को मारा चाकू झारखंड में बड़े सियासी उलटफेर के संकेत, अमित शाह के संपर्क में हेमंत-कल्पना सोरेन तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी का देवताओं पर विवादित बयान, कहा..हिंदू धर्म में पियक्कड़ों के लिए अलग भगवान PATNA POLICE: 'शक्ति सुरक्षा दल' ने लिया महिलाओं की सुरक्षा का जिम्मा, कोई दिक्कत हो तो इन नंबरों पर करें कॉल पटना के बिहटा में जमीन कारोबारी पर हमला, 11 लाख कैश और दो सोने की चेन लूटकर भागे अपराधी Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कार्यों में आएगी और पारदर्शिता, अधिकारियों की होगी ग्रेडिंग; डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दिए निर्देश Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कार्यों में आएगी और पारदर्शिता, अधिकारियों की होगी ग्रेडिंग; डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दिए निर्देश PATNA: कांग्रेस की मीटिंग से गायब रहे 15 जिलाध्यक्ष, पार्टी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस Bihar News: बिहार में नए रेल पुल को मिली मंजूरी, प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे इतने हजार करोड़; इन जिलों से होगी सीधी कनेक्टिविटी Bihar News: बिहार में नए रेल पुल को मिली मंजूरी, प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे इतने हजार करोड़; इन जिलों से होगी सीधी कनेक्टिविटी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 13 Oct 2024 06:34:06 PM IST
- फ़ोटो
MADHUBANI: सड़क का उद्घाटन करने पहुंचे जेडीयू विधायक सुधांशु शेखर को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों का आरोप है कि विधायक जी अधूरे सड़क का उद्घाटन करने पहुंचे थे। जबकि पूरा सड़क बनने के बाद ही उद्घाटन किया जाना चाहिए था। आधी सड़क को उसी हाल में छोड़ दिया गया है। इस दौरान गांव की महिलाएं उद्घाटन करने से रोकने के लिए शिलापट्ट के आगे खड़ी हो गयी लेकिन विधायक के लोगों ने किसी तरह उन्हें वहां से हटाया जिसके बाद सुधाशु शेखर ने आधी सड़क का उद्घाटन किया।
दरअसल मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत हरलाखी प्रखंड अंतर्गत फुलहर के वार्ड 13 में मनोहरपुर में कपिलदेव यादव के घर से मंगल मंडल के घर होते हुए सैनी दास के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण का उद्घाटन करने के लिए जेडीयू के विधायक सुधांशु शेखर पहुंचे हुए थे। विधायक को देखते ही लोग हंगामा करने लगे। इस दौरान विधायक को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। जैसे ही विधायक उद्घाटन करने लगे ग्रामीण विरोध करना शुरू कर दिये। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि योजना पट्ट में कपिलदेव यादव के घर से सैनी दास के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण करना था लेकिन अधूरी सड़क का उद्घाटन करने विधायक पहुंच गए।
हालांकि विरोध के बाबजूद भी विधायक ने अपने समर्थकों की मदद से उद्घाटन कर वहां से निकल गए। इधर स्थानीय महिलाओं ने उद्घाटन के दौरान जमकर विरोध किया। लोगों का आरोप है की योजना पट्ट पर कितनी की राशि की सड़क का उद्घाटन किया गया यह भी नहीं लिखा हुआ है। अब सवाल यह उठता है कि योजना पट्ट पर दर्शाएं गए पूरी सड़क का निर्माण नहीं हुआ और ना ही योजना पट्ट पर प्राक्कलन राशि का जिक्र ही किया गया है।
जब इस संबंध में विधायक सुधांशु शेखर से मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि क्या मामला है यह बात आपको ग्रामीण बता ही दिए होंगे। इतना कहने के बाद उन्होंने कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया। जेडीयू विधायक सुधांशु शेखर से उनके क्षेत्र के लोग काफी नाराज हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए ग्रामीणों ने अपने गु्स्से का इजहार किया। कहा कि वोट देकर विधायक बनाए कि क्षेत्र की समस्या दूर होगी लेकिन आधी सड़क बनाकर उद्घाटन कर ग्रामीणों के सवाल का जवाब दिये बिना विधायक जी यहां से चलते बने।
फर्स्ट बिहार के लिए मधुबनी से कुमार गौरव की रिपोर्ट