BAGAHA: पश्चिम चंपारण के बगहा में बाल्मिकी टाईगर रिजर्व से जंगली पशुओं के रिहायशी इलाके में पहुंचने का मामला कोई नया नहीं है, अक्सर इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं। बगहा के चौतरवा थाना क्षेत्र के चौतरवा कालोनी में रहने वाले लोगों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब खेत में बकरी चरा रहे लोगों के बीच अचानक एक विशालकाय मगरमच्छ आ गया।
अचानक विशालकाय मगरमच्छ को सामने देखकर ग्रामीणों के बीच अफरा-तफरी मच गई। मगरमच्छ को देखने लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। ग्रामीणों ने मगरमच्छ निकलने की सूचना चौतरवा थाना को दिया। जिसके बाद पुलिस के साथ मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने भारी मशक्कत के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू किया और उसे अपने साथ ले गई।
स्थानीय लोगों का कहना था कि मगरमच्छ पिछले एक सप्ताह से बंगाली कालोनी के आस पास दिखाई दे रहा था, जिससे लोगों में दहशत का माहौल था। खासकर सबसे ज्यादा चिंता पशुपलकों में थी। चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा मगरमच्छ निकलने की सूचना मिली, जिसके बाद फौरन वन विभाग की टीम को रेस्क्यू करने के सूचित किया गया। जहां मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ का रेस्क्यू किया।