BIHAR NEWS : साला और बहनोई की मौत से मचा कोहराम, बाइक ने मारी जोरदार टक्कर

BIHAR NEWS : साला और बहनोई की मौत से मचा कोहराम, बाइक ने मारी जोरदार टक्कर

KATIHAR : बिहार में सड़क हादसों के ममाले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे में लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला कटिहार से निकल कर सामने आ रहा है। जहां कटिहार जिले के पोठिया थाना क्षेत्र स्थित डूमर पोठिया सड़क पर नया टोला के समीप शौचालय साफ करने वाली टैंक गाड़ी और बाइक सवार के आमने-सामने भीषण टक्कर में दो व्यक्तियों की मौत हो गई है। 


जानकारी के मुताबिक दोनों मृतक रिश्ते में साला और बहनोई है, जिसकी मौके पर मौत हो गई है। पूर्णिया जिले से जलाल गढ़ थाना अंतर्गत हांसी निवासी 46 वर्षीय सुबोध मंडल अपने दामाद हांसी निवासी विनोद मंडल का 26 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के साथ बाइक से अपने ससुराल पोठिया आया था, और पुनः देर संध्या उसी बाइक पर अपने साले पोठिया सतबेहरी निवासी  छोटेलाल मंडल के साथ उसी बाइक पर सवार होकर अपने घर हांसी वापस जा रहा था।


सुबोध मंडल का दामाद मनीष कुमार बाइक चला रहा था। इसी दौरान डूमर पोठिया रोड में नया टोला के समीप डूमर से पोठिया की ओर जा रही शौचालय साफ करने वाली टैंक लगा ट्रेक्टर से आमने सामने की टक्कर हो गई। जिसमें सुबोध मंडल का साला छोटेलाल कुमार एवं उनका दामाद मनीष कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।


इधर,घटना की सूचना मिलते ही पोठिया पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली लाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों द्वारा जांचोपरांत दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक घायल को बेहतर उपचार हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया। हालांकि दुर्घटना में शामिल शौचालय वाली टैंक गाड़ी को पुलिस अपने अपने कब्जे में ले कर शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया है।