बिहार: नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा मंडराया, कटाव से दहशत में ग्रामीण

बिहार: नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा मंडराया, कटाव से दहशत में ग्रामीण

KATIHAR: सीमांचल में लगातार हो रहे बारिश से कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से आसपास के इलाके में बाढ़ के आसार हैं. बताजा जा रहा है कि कटिहार के अमदाबाद प्रखंड के उत्क्रमिक मध्य विद्यालय झब्बू टोला कटने के कगार पर है. 


मिली जानकारी के अनुसार, गंगा नदी के जलस्तर बढ़ने से कटिहार में बाढ़ के आसार हैं. आशंका जताई जा रही है कि अमदाबाद प्रखंड के उत्क्रमिक मध्य विद्यालय बाढ़ के चपेट में आ सकता है. विद्यालय के बिल्डिंग का एक हिस्सा कुछ दिन पहले ही कट कर गंगा नदी में समा चुका है. ऐसे में गंगा नदी का पानी बढ़ जाने के कारण बचा हुवा हिस्सा भी कटने के कगार पर है. 


ग्रामीणों की माने तो, गंगा आसपास के इलाके में कटाव लगातार जारी है. लेकिन, प्रसाशन की ओर से इसे रोकने के लिए अभी तक कटाव निरोधी कार्य नहीं किया गया है. इससे यहां के ग्रामीण में काफी गुस्सा एवं आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है अगर यह स्कूल एवं मदरसा कट जाएगा तो हमारे बच्चे कहां पर पढ़ने जाएंगे.


बताया जा रहा है कि इस इलाके में आसपास दूसरा कोई विद्यालय नहीं है. अन्य विद्यालय गांव से काफी दूर है. यहां विद्यालय से सटा हुआ मस्जिद एवं मदरसा भी है. आशंका है कि यदि गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर से विद्यालय कट जायेगा तो मस्जिद एवं मदरसा को भी कटाव से बचाना मुश्किल होगा.