पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
KATIHAR : कटिहार में एक नाबालिग प्रेमी को अपनी प्रमिका से मिलना तब भारी पड़ गया जब ग्रामीणों ने खेत में एक साथ दोनों को संदिग्ध हालत में पकड़ लिया और लोगो ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद गांव में पंचायत बुलाई गई। जिसमें नाबालिग प्रेमी जोड़े के परिजनों को भी बुलाया गया। प्रेमी जोड़े को हाथ बांधकर भरी पंचायत के सामने बैठाया गया। पंचायत ने फैसला किया कि दोनों की शादी करा दी जाए।
जिसके बाद पंचायत में लड़के से लड़की की मांग भरवा दी गई। दोनों की शादी कराने के बाद जब पंचायत को पता चला कि दोनों नाबालिग हैं तो पंचों ने कहा कि ये तो गलत हो गया। इसकी छतिपूर्ति के लिए लड़के के परिवार वालों को लड़की को 2 लाख मुआवजा देना होगा। जिसके बाद लड़की की मांग में भरे सिंदूर को धो दिया गया।
मामला फलका थाना क्षेत्र के बांध टोला बेलगाछी गांव का है। गुरुवार की रात एक नाबालिग जोड़े को खेत में संदिग्ध हालात में देखते ही ग्रामीणों ने पकड़कर दोनों को जमकर पिटा। ग्रामीणों को देखते ही दोनों इधर उधर भागने लगे। लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और दोनों को पीटते हुए रस्सी से बांध दिया। देखते ही देखते इस घटना की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। इस मामले को लेकर पंचायत बुलाई गई। और फिर पंचायत में दोनों के माता-पिता को बुलवाकर दोनों की शादी करने का फरमान जारी किया गया।
स्थानीय सरपंच चंदन मंडल इस घटना की सूचना मिलते ही फौरन वहां पहुंच गए। और दोनों नाबालिगों को छुड़वाया। उन्होंने कहा कि दोनों नाबालिग हैं, इनकी शादी कानून के खिलाफ है। सरपंच ने मामले को रफा-दफा करते हुए लड़के पक्ष से लड़की पक्ष को जुर्माना के तेहत 2 लाख रुपए देने का फरमान जारी किया। लेकिन जब लड़के वालों ने 2 लाख रुपए देने से इनकार किया तो लड़के वालों की जमीन लड़की के परिवार को दे दी गई। इसके बाद लड़की के माथे से ग्रामीणों ने सिंदूर धो दिया और फिर शादी टूट गई। पूरे मामले पर फलका थाना अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस को इस मामले की जानकारी नहीं है। अगर आवेदन आएगा तो कार्रवाई जरुर की जाएगी।