बिहार : नाव हादसा में सात लोग डूबे, दो लोग लापता, तलाश में जुटी SDRF की टीम

बिहार : नाव हादसा में  सात लोग डूबे, दो लोग लापता, तलाश में जुटी SDRF की टीम

GOPALGANJ : इस वक्त की बड़ी खबर गोपालगंज से निकल कर सामने आ रहा है। जहां नाव हादसे में 7 लोग गंगा में डूब गए हैं। जिसमें से दो लोग लापता बताए जा रहे हैं। ये लोग इसी श्राद कर्म में शामिल होने घाट किनारे गए हुए थे। इस दौरान वो लोग नाव पर सवार होकर गंडक नदी में जा रहे थे। उसी दौरान नाव नदी में पलट गई। जिससे इसमें सवार सात लोग नदी में डूबने लगे। 


मिली जानकारी के अनुसार, गोपालगंज में श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। उसी दौरान सात लोग नाव से गंडक नदी में स्नान करने पहुंचे तो उसी दौरान नाव नदी में पलट गई और इसमें सवार सभी लोग डूबने लगे। हालांकि, काफी मश्कत के बाद पांच लोगों ने तैर कर अपनी जान बचा ली है। जबकि, दो लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। 


वहीं, इस घटना को लेकर नजदीकी थाने को सुचना दे दी गई है। इसके साथ ही एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है। ये लोग गायब हुए डोंबों लोगों की शव के खोजबीन में जुटे हुए हैं।  नदी का बहाब तेज होने के कारण फिलहाल कोई भी सुराग हाथ नहीं लग पाया है। हालांकि, अभी भी घटनास्थल पर लोग मौजूद हैं और इन दोनों की तलाश जारी है। लापता युवकों की पहचान सलेमपुर पूर्वी गांव के निवासी धीरज कुमार और सूरज कुमार के रूप में की गई है।