ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Board : बिहार बोर्ड ने घोषित की इंटर और मैट्रिक सेंट-अप परीक्षा 2026 की तिथियां, मुख्य परीक्षा के लिए अनिवार्य होगी 75% उपस्थिति Bihar Election 2025: वोटिंग के दिन PM मोदी के बिहार आगमन से कितना बदल सकता है समीकरण; इस इलाके में गूंजेगी आवाज तो किसे होगा फायदा? Mokama Murder Case : 'हथियार जमा कराए...', मोकामा हत्याकांड के बाद एक्शन में चुनाव आयोग, कहा - लॉ एंड ऑडर पर सख्ती बरतें Bihar election update : दुलारचंद यादव हत्याकांड का बाढ़ और मोकामा चुनाव पर असर, अनंत सिंह पर एफआईआर; RO ने जारी किया नया फरमान Justice Suryakant: जस्टिस सूर्यकांत बने भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश, इस दिन लेंगे शपथ Bihar News: अब बिहार से भी निकलेंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जलवा दिखाने वाले धावक, इस शहर में तैयार हुआ विशेष ट्रैक Dularchand Yadav case : मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड में चौथा FIR दर्ज ! अनंत सिंह और जन सुराज के पीयूष नामजद; पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अब बदलेगा माहौल Bihar Election 2025: "NDA ही कर सकता है बिहार का विकास...", चुनाव से पहले CM नीतीश का दिखा नया अंदाज, सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर किया वोट अपील Bihar Election 2025: NDA ने तय किया विकसित बिहार का विजन, घोषणा पत्र पर पीएम मोदी ने की बड़ी बात Bihar News: बिहार के इस जिले में 213 अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार व नकदी जब्त

बिहार में वर्दी का रोब; मामूली विवाद में युवक से की गाली-गलौज और मारपीट, वीडियो वायरल

1st Bihar Published by: ALOK KUMAR Updated Thu, 17 Feb 2022 07:15:27 AM IST

बिहार में वर्दी का रोब; मामूली विवाद में युवक से की गाली-गलौज और मारपीट, वीडियो वायरल

- फ़ोटो

BETIYA : पश्चिम चम्पारण ज़िले के बेतिया नगर थाना से सटे द्वार देवी चौक पर वाहनों की जाम से एकाएक रूके वाहनों से दूसरे वाहन टकरा गए। प्रत्यक्षदर्शीयो के अनुसार उसी जाम में नगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) मुकेश पासवान भी अपने मोटरसाइकिल पर सवार उस जाम में फंसे थे। तभी पीछे आ रहे एक युवक की मोटरसाइकिल ने एएसआई के मोटरसाइकिल में सटा दिया. जिसके पश्चात नगर थाने के सिविल ड्रेस में बाईक पर बैठे एएसआई ने उक्त युवक को गाली दे दिया. 


जबकि युवक ने एकाएक गाड़ी रूकने का हवाला देकर गलती से बाइक में सट जाने बात कही तथा गाली न देने की विनती की, लेकिन नगर थाने में पदस्थापित एएसआई अपने वर्दी की हनक में अपने बाइक से उतरकर युवक को गाली देते काॅलर पकड़ कर दो चार तमाचा जड़ दिया. जिसके प्रतिक्रिया स्वरूप युवक भी भिड़ गया लेकिन एएसआई की गर्मी के आगे युवक की गर्मी ढीली पड़ गयी क्योंकि वर्दी का नशा ही कुछ अलग होता है. आखिरकार एएसआई साहब ने उस युवक का कपड़ा तक फाड़ दिया और लगातार मारपीट करते रहे.


वहीं पीछे से आ रही नगर थाना की गश्ती गाड़ी से एएसआई ने सहयोग मांगा तब जाकर उस युवक को पता चला कि वो जिससे उलझ रहा है वो पुलिस का पदाधिकारी है। उसके बाद युवक अपने को पकड़े जाने के भय से मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने भी अपनी कार्यवाही करते हुए युवक की पल्सर मोटरसाइकिल को थाना लेकर चली आई। अब नगर थाना पुलिस मोटरसाइकिल के सहारे उस युवक तक पहुंचने का प्रयास करना शुरू किया. प्रत्यक्षदर्शी ने उक्त घटना की वीडियो बना डाली. जिसमें एएसआई की सरेआम दबंगई और वर्दी की हनक देखी गई। जब घटना की पड़ताल की गई तो मौजूद लोगों ने नगर थाना में पदस्थापित एएसआई मुकेश पासवान की ही गलती बताई और यह भी बताया कि एएसआई बिना इशारा या टर्निंग लाइट जलाए अचानक से मोड़ दिए जिसके कारण पीछे से आ रहा बाइक सवार अपनी बाइक को नियंत्रित नहीं कर पाया पूरी तरह और एएसआई के मोटरसाइकिल में जाकर सट गया।युवक की पहचान शहीद चौक के आदित्य कुमार के रूप में हुई है और वो अपने भतीजी को लेने स्कूल जा रहा था और जिस जगह घटना हुई वहां अक्सर जाम लगा रहता है.


 इस संबंध में एएसआई मुकेश पासवान से उक्त घटना व विवाद के  वायरल वीडियो के संबंध में प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने बताया कि वो घटना की जानकारी थानाध्यक्ष नगर थाना को दे दिए हैं और वो अब इस संबंध में कुछ नहीं बता सकते। वहीं नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वो इसपर कुछ नहीं बोलना चाहते।