1st Bihar Published by: Updated Thu, 09 Jul 2020 10:07:56 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में बुधवार को एक बार फिर प्रकृति का कहर टूटा है. राज्य के अलग-अलग जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई. वज्रपात की चपेट में आने से सबसे अधिक भोजपुर और मुंगेर में 2-2 लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.
वज्रपात के कारण भोजपुर में 2, मुंगेर में 2, सुपौल में एक, कैमूर में एक और बांका में एक व्यक्ति की मौत हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का पालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. सीएम ने तुरंत मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है. बता दें कि बिहार में पिछले 12 दिनों में वज्रपात से 175 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग बुरी तरह झुलस गए हैं.