PATNA : बिहार में शुक्रवार को एक बार फिर प्रकृति का कहर टूटा है. राज्य के अलग-अलग जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों की मौत पर दुःख जताया है. उन्होंने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है.
बिहार में शुक्रवार को आसमानी बिजली गिरने से कुल 7 लोगों ने दम तोड़ दिया. सबसे ज्यादा अररिया जिले में 4 लोग वज्रपात की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठे. इसके अलावा बांका और किशनगंज में एक-एक लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का पालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. सीएम ने तुरंत मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है. उधर दूसरी ओर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भी इन लोगों की मौत पर दुःख जताया. मंगल पांडेय ने ट्वीट कर लिखा कि "सूबे में वज्रपात से आज 7 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. मृतआत्मा की चिर शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना और शोक संतप्त परिजनों के प्रति शोक प्रकट करता हूं. विपदा की इस घड़ी में राज्य सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को हरसंभव सरकारी सुविधा के साथ-साथ अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी."