PATNA : कोरोना वायरस को लेकर देश में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में रिकॉर्ड इजाफा देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकारें भी कदम उठा रही है.
इसी बीच बिहार सरकार ने कोरोना के मध्यनजर मुख्य सचिवालय समेत उसकी सभी इकाइयों में काम करनेवाले वैसे कर्मचारियों की सूची तलब की है जो हर रोज ट्रेन से ऑफिस आते-जाते हैं.
इस बाबत सामान्य प्रशासन विभाग ने डीजीपी, अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिवों को पत्र लिख तत्काल इसकी जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है. ऐसा माना जा रहा है कि ट्रेने से आने जाने वाले कर्मचारियों की स्क्रीनिंग की जाए. क्योंकि ट्रेने से एक साथ कई यात्री सफर करते हैं. ऐसे में वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ता है.