SIWAN : विदेशी टिड्डियों के दल ने बिहार में एंट्री मार दी है, जिसके बाद से किसान में दहशत का माहौल है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बिहार के सीवान में यूपी के बलिया की तरफ से टिड्डी दलों ने प्रवेश किया है जो दरौली, रघुनाथपुर और आंदर प्रखंड के गांवों में स्थित पेड़ों पर रात होने के चलते छिप गए हैं.
टिड्डी दलों के एंट्री की जानकारी किसानों ने कृषि विभाग के पदाधिकारियों को दे दी गई है. कृषि विभाग के पदाधिकारियों ने किसानों को आश्वस्त किया है कि शनिवार को धान व मक्के की फसल को बर्बाद होने बचाने के लिए छिड़काव किया जाएगा.
वहीं किसानों को भी खेत में लगे धान के बिचड़े और मक्के समेत अन्य खरीफ की फसल को टिड्डियों के झुंड से बचाव के उपाय की जानकारी मोबाइल के माध्यम से दी गई है. किसानों ने चेताया कि अगर टिड्डियों की उपाय नहीं किया गया तो किसानों की फसल चौपट हो जाएगी.