PATNA :दिल्ली गुजरात के बाद अब बिहार में कोरोना को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. अब बिहार के निजी लैब में भी अन्य राज्यों की तरह कोरोना महामारी की RT-PCR टेस्ट 800 रुपये में होगी.
इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सावाएं ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिया है. इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी. नए आदेश के अनुसार अब निजी लैब में कोरोना जांच के लिए 800 रुपये चार्ज देने होंगे.
अगर आप घर से सैंपल देना चाहते हैं तो इसके लिए 300 अतिरिक्त देना होगा. वहीं एंटीजन किट से जांच के लिए 250 रुपये देने होंगे. स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. बता दें कि सरकार ने पहले यह दर 1500 रुपये तय करने की अनुमति दी थी. अन्य राज्यों में निर्धारित शुल्क में कमी को देखते हुए अब बिहार में भी इसे कम किया गया है.
वहीं जांच रिपोर्ट की जानकारी आईसीएमआर के पोर्टल पर दर्ज कराना अनिवार्य होगा. सभी पॉजिटिव केस की सूचना तत्काल संबंधित जिला के सिविल सर्जन तथा जिला सर्विलांस अधिकारी को देना अनिवार्य होगा. तय की गई राशि से अधिक राशि लेने की सूचना मिलने पर बिहार महामारी कोविड 19 नियमावली के तहत कार्रवाई की जाएगी.