GOPALGANJ: बिहार के एक सरकारी महोत्सव में मशहूर भोजपुरी गायिका प्रियंका सिंह के साथ बदसलूकी की गयी. गायिका मंच पर परफार्म कर रही थी. उन्हें पहले गाने के बीच में ही रोक दिया गया. फिर प्रशासन के आदमी आये और हाथ से माइक छीन लिया. भरे महोत्सव में मंच पर अपने साथ हुई बदसलूकी से आहत महिला गायिका वहीं फूट फूट कर रोने लगीं. इसके बाद लोगों में आक्रोश है.
गोपालगंज के थावे महोत्सव में हुई घटना
ये घटना गोपालगंज जिले के थावे महोत्सव में हुई. जिला प्रशासन ने इस महोत्सव का आयोजन किया था. इसमें परफार्म करने के लिए भोजपुरी की मशहूर गायिका प्रियंका सिंह को बुलाया गया था. प्रियंका सिंह गोपालगंज जिले की ही मूल निवासी हैं. थावे महोत्सव के पहले दिन शनिवार को प्रियंका सिंह का कार्यक्रम था. उन्होंने अपनी प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया. लेकिन वह गाना गा ही रहीं थी तभी कार्यक्रम की एंकर ने आकर उन्हें रोक दिया. प्रियका सिंह जब तक कुछ समझ पाती, तब तक एंकर मंच पर जिलाधिकारी को बुलाने लगी. हालांकि, प्रियंका सिंह दो मिनट बोलना चाह रही थीं, लेकिन एंकर ने साफ कह दिया कि बहुत हो गया मैडम. इसी दौरान प्रशासन का एक और व्यक्ति मंच पर पहुंचा और गायिका के हाथ से माइक छीन लिया और मंच से चले जाने को कह दिया.
फूट फूट कर रोने लगी गायिका
अपने साथ हुए इस बदसलूकी से हतप्रभ गायिका प्रियंका सिंह मंच पर ही फूट फूट कर रोने लगीं. रोते हुए प्रियंका सिंह ने कहा कि यह सही नहीं है. मेरे साथ सही नहीं किया गया. इस तरह से किसी कलाकार की बेइज्जती नहीं होनी चाहिए. गायिका ने कहा कि मैं गाने के लिए मर नहीं रही हूं. मैं इसी गोपालगंज की बेटी हूं और मेरे साथ ऐसा सलूक किया गया है. जिला प्रशासन ने बहुत गलत काम किया है. थावे महोत्सव में मेरा बहुत गंदा अनुभव रहा है. इसका न्याय थावे वाली मां करेंगीं.
प्रियंका सिंह के मंच पर फूट फूट कर रोने के बाद वहां मौजूद लोग आक्रोशित होने लगे. इससे स्थिति बिगडने की आशंका उत्पन्न हो गयी. लोगों में जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बढ़ते देख वहां मौजूद जिलाधिकारी को लगा कि मामला बिगड़ सकता है. इसके बाद डीएम डा नवल किशोर चौधरी ने खुद जाकर प्रियंका सिंह को मनाने की कोशिश भी की. लेकिन प्रियंका सिंह मंच से रोते हुए चली गयीं.
इस पूरे वाकये की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोग एक गायिका के साथ मंच पर प्रशासन की बदसलूकी से हैरान हैं. सोशल मीडिया पर लोग बिहार सरकार और जिला प्रशासन को जमकर कोस रहे हैं.