PATNA : कोरोना वायरस ने बिहार में एनपीआर का रास्ता भी रोक लिया है। बिहार में नेशनल पापुलेशन रजिस्टर का काम शुरू होने वाला है और इसके लिए मास्टर ट्रेनरों और फील्ड ट्रेनों को प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम तय किया गया था लेकिन अब कोरोना वायरस का हवाला देते हुए जनगणना कार्य निदेशालय ने फिलहाल इसे स्थगित कर दिया है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत कार्य करने वाले जनगणना निदेशालय ने राज्य के सभी जिलों के डीएम को इसकी जानकारी दी है. सभी जिलों के डीएम प्रधान जनगणना पदाधिकारी के तौर पर भी कार्यरत है. एनपीआर 2021 को लेकर 14 मार्च को मास्टर चैनलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था, साथ ही साथ 16 मार्च से लेकर 7 अप्रैल के बीच सभी जिलों में फील्ड ट्रेनिंग के लिए कार्यक्रम तय था लेकिन इसे अब अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.
जनगणना निदेशालय के निर्देश के बाद बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान में भी तत्काल आदेश जारी कर दिया है. इस आदेश में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए जनगणना रजिस्टर को लेकर जो प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित होनी थी उसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.